Breaking News

अमेठी: 460 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर

अमेठी: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में बहुप्रतीक्षित 69 हजार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई। शनिवार को सीएम योगी ने 36,590 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया का शुभारंभ क़िया। कार्यक्रम शुरू करने के बाद अमेठी जनपद में भी जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा के द्वारा कुल 460 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.

आपको बता दे लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रातः 11:00 बजे से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम शुरू करने के बाद अमेठी जनपद में भी जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिषद स्थित एनआईसी और नवोदय विद्यालय गौरीगंज के सभागार में कुल 460 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया नियुक्ति पत्र पाकर सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे इसके उपरांत मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा दिया था लेकिन वह किसानों को सड़कों पर छोड़ कर चले गए थे आज आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में किसानों के हित में गरीबों के हित में और नौजवानों के हित में जो काम किए जा रहे हैं और जो नीतियां बनाई जा रही है उनसे कांग्रेस पार्टी में घबराहट है किसानों के लिए हमने अच्छी योजनाएं ला कर रखी हैं हमेशा विपक्ष नकारात्मक काम करता है गुमराह करने का काम करता है यदि उस समय विपक्ष के द्वारा कुछ किया गया होता तो आज यह स्थिति देखने को ना मिलती आज जब देश संपन्न हो गया है देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है मोदी जी के नेतृत्व में लोक संपन्न हो रहे हैं किसान संपन्न हो रहा है अब इन लोगों को परेशानी हो रही है इसलिए यह लोग गुमराह कर रहे हैं हमारी सरकार लगातार किसानों के साथ बात कर रही है किसानों का जो भी हिट हो सकता है हमारी सरकार उनका हित करने के लिए तत्पर है।