Breaking News

Amethi में CM Yogi Adityanath ने गांधी परिवार बोला हमला

सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन औपचारिक भव्यता के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और यूपी के सीएम ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्त पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही लगभग 613 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और आधारशिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रखी गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जिले के कौहार स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, आज देश के युवा खेल और अन्य प्रतिभाओं में दुनिया में नाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमेठी में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि, हम लोगों के लिए बड़े गर्व की बात है कि, इस प्रतियोगिता में 1 लाख 11 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने आगे गांधी परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, पहले के सासद यहां चुनाव के समय वोट मांगने आते थे। स्मृति ईरानी की तरफ संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी वर्तमान सांसद महीने में 15 दिन और हफ्ते में अमेठी आया करती हैं। अमेठी वासियों को किसी न किसी योजना के माध्यम से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम वर्तमान सांसद द्वारा लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव प्रसारित किया गया जिसमे प्रधानमंत्री ने अमेठी में आयोजित खेल प्रतियोगिता की सराहना किया।

कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राज्य मंत्री मनकेश्वर श्रवण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *