अमेठी में गांधी वर्सेस ईरानी की जंग में अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओपी राजभर भी कूद पड़े है। एनडीए का हिस्सा बन चुके राजभर अब भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए मिशन अमेठी पर जुट चुके है। राजभर ने अमेठी का मैदान संभालने के लिए कमान किसी नेता को नहीं पत्रकार को सौंपी है। आपको बता दें कि, ओपी राजभर ने सतीश मिश्रा को अमेठी का नया जिलाध्यक्ष चुना है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद सतीश मिश्रा सुल्तानपुर के पहुंचे। जहां पयागीपुर चौराहे पर उनका समर्थकों और सुभासपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि, वह अमेठी में पार्टी को मजबूत करेंगे।
आपको बता दें की सतीश मिश्रा पहले से सुभासपा से जुड़े हुए थे। सतीश मिश्रा ने राष्ट्रीय सचिव अलका पांडे और प्रदेश सचिव संजय दुबे को धन्यवाद करते हुए अमेठी में गांव गांव सुभासपा के मुद्दे पहुंचाने का दावा किया। सतीश मिश्रा को अमेठी के साथ सुल्तानपुर का भी प्रभार सौंपा गया है।
सुल्तानपुर से सुजीत कसौधन की रिपोर्ट nttv bharat