रिपोर्ट – पवन कुमार मौर्य
उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के स्टेट मलिक मोहम्मद जायसी जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में स्थानांतरित होने के बाद पुराने भवन के सामने संचालित तमाम मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी सेंटर के मालिकों ने जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ एके अजीजी सहित तमाम डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी डॉ आशुतोष दुबे से मुलाकात की मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि नवीन जिला चिकित्सालय भवन का दूसरा गेट बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया जा रहा है।
इसके अलावा जितने भी मरीज आ रहे हैं उनको डॉक्टर अपने अथवा अपने परिजनों के मेडिकल स्टोर पर भेज रहे हैं उनको इधर आने नहीं दिया जा रहा है यहां पर तैनात सीएमएस सहित कई छात्रों के स्वयं के नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर संचालित है जिसका लाभ है यह लोग स्वयं ही लेना चाहते हैं ऐसे में हम लोगों की रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है इस मामले में हम लोगों ने मिलकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे से मुलाकात की जिस पर उन्होंने कोई माकूल जवाब नहीं दिया।
जबकि जिला चिकित्सालय में तमाम टक्कर ऐसे हैं जो पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से यहां तैनात हैं और वह अपने हिसाब से मरीजों एवं उनके अटेंडेंट को डील करते हैं उनकी जांच और दवाएं अपने हिसाब से बाहर से करवाते हैं ऐसे में मेडिकल स्टोर संचालकों की मांग है कि जिला चिकित्सालय का दूसरा के बैरिकेडिंग न करके उसको ही खोल दिया जाए जिससे पेशेंट को उनके अटेंडेंस जहां भी चाहे जा सकता अपना जांच और दवाई ले सकें इसी के साथ साथ पिछले 10 वर्षों से तैनात सभी डॉक्टरों को यहां से हटाया जाए जिससे जनता का भला हो सके क्योंकि हम लोग कोरोनावायरस की कठिन परिस्थितियों में सेवाएं दी हैं उसके बाद जब अब आम लोग यहां पर आने लगे हैं तब हम लोगों की रोजी-रोटी बंद कर दी जा रही है ।
मेडिकल स्टोर संचालकों ने कहा कि अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है तो हम लोग कल जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और जिले के मेडिकल स्टोर को बंद रखा जाएगा ।फिलहाल इस मामले में हमारे संवाददाता ने जिले के नवनियुक्त मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष दुबे से बात की तब उन्होंने बताया कि नए भवन कोविड-19 रक्षा के चलते बगल का गेट बंद किया गया है और जहां पर पिछले 10 वर्षों से डॉक्टरों के तैनाती की बात है इसकी हम जांच करेंगे और ट्रांसफर नीति के अंतर्गत जो भी आएगा उस पर उचित कार्यवाही करेंगे।