अमेठी के कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव में बृहस्पतिवार की सुबह छत्त पर सो रहे एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गई। इसके बाद घर जा रहे घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इन पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
युवक की हत्या मामले में परिजन और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। परिजनों की मांग है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो और आर्थिक सहायता भी दी जाए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक महीने पहले घर से लोटा उठाने पर आरोपियों से विवाद हुआ था। इधर, देरशाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। मृतक के परिजन आर्थिक सहायता दिलाने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव निवासी राधेश्याम का पुत्र राम अवतार (19) गांव के बाहर बने मकान की छत्त पर सो रहा था। सुबह गांव के दो लोग उसके मकान पर पहुंचे। छत्त पर राम अवतार को देखकर लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। घायल राम अवतार किसी तरह छत से नीचे उतरकर पैतृक घर जा रहा था कि रास्ते में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पिता राधेश्याम ने गांव के अजय और अनिल पर पुत्र की ओर से घर से एक माह पूर्व लोटा उठाने से नाराज होने की बात कहकर पिटाई करने का आरोप लगाया।
मृतक के पिता की तहरीर पर अनिल पांडेय व अजय पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।