Breaking News

जंग का मैदान बनी अमेठी सीट, आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा नेता : दर्ज हुई FIR

यूपी की हाईप्रोफाइल सीट अमेठी इस समय जंग का मैदान बनी हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी नेता आपस में भिड़े गए। दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। ताजा मामला कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष के ऊपर दर्ज किया गया है। युवा कांग्रेस की अमेठी जिला इकाई के अध्यक्ष शुभम सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक दलित व्यक्ति से मारपीट और धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि, इससे पहले शुभम ने भाजपा नेताओं के खिलाफ अपने ऊपर हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया था।

मारपीट का कराया आरोप
सूत्रों के अनुसार जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गांव भुसियांवा निवासी जगदीश ने अमेठी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अमेठी से अपने घर जा रहा था, तभी मुंशीगंज रोड पर अमेठी नगर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह उनके साथी बृजेंद्र सिंह, लोहा सिंह और कुछ अज्ञात लोगों ने उनके और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता और मारपीट की।

“मोदी देश के नायक हैं, हम सबको सहारा दे रहे हैं”
जगदीश ने तहरीर में आरोप लगाया कि शुभम सिंह ने कहा कि तुम राशन लेकर मोदी को वोट दोगे। इसके पर जब मैंने यह कहा कि मोदी देश के नायक हैं, हम सबको सहारा दे रहे हैं तो शुभम सिंह ने अपने साथियों के साथ मेरे और मेरी पत्नी के साथ अभद्रता की और मारने पीटने लगे। मैं किसी तरीके से भाग कर अमेठी टाउन में घुसा और वहां लोगों के पहुंचने पर जान बची।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *