अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भिटहरी गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बाइक से जा रहे अधेड़ पर हमला कर दिया. अज्ञात बदमाशों की पिटाई से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार पर ग्रामीणों को आता देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अधेड़ को संग्रामपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल को गौरीगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दरअसल संग्रामपुर थानाक्षेत्र के धौरहरा गांव के 40 वर्षीय दिनेश सिंह मंगलवार देर शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे. रास्ते में भिटहरी के पास ओवर टेक पर पहुंचे दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडों से पिटाई व बाइक से गिरने से दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, चीख-पुकार पर लोगों को आता देख बदमाश बाइक समेत मौके से फरार हो गए. बदमाशों के भाग जाने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस के साथ परिजनों को दी.
बदमाशों की तलाश में पुलिस
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल दिनेश को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दिनेश सिंह की मौत हो गई. वहीं, घायल दिनेश सिंह की मौत की सूचना पर परिवार व गांव मे कोहराम मचा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत के बाद पुलिस भी सक्रिय हो कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने बताया कि अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में एक 40 वर्षीय अधेड़ रास्ते में 5 से 6 अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक को रोककर उनकी पिटाई की थी. अज्ञात लोगों की पिटाई से घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है. तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा के थे बूथ अध्यक्ष
संग्रामपुर के धौरहरा गांव के मृतक दिनेश सिंह ने भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ बूथ अध्यक्ष भी थे. वहीं, मिलनसार दिनेश सिंह की असमय मौत से लोग चिन्तित हैं. लोगों को कहना था कि दिनेश पर हमला होगा. यह किसी ने कभी सोचा भी नहीं था. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने मृतक दिनेश सिंह के बूथ अध्यक्ष होने की पुष्टि की है.