राजधानी लखनऊ की सबसे बड़ी दवा मंडी चार दिन के लिए बंद रहेगी। लखनऊ अमीनाबाद स्थित होल सेल मेडिसीन मार्केट के कारोबारी नए साल की छुट्टी 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक मनाएंगे। करीब 2000 से ज्यादा दुकान बंद रहेगी। लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र साह, महामंत्री प्रदीप चंद्र जैन के मुताबिक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन पारिवारिक अवकाश के अवसर पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अमीनाबाद होल सेल दवा बाजार बंद रहेगा।
कारोबारियों का कहना है कि इस दौरान किसी को कोई परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन से लेकर खुदरा कारोबारियों को सूचित कर दिया गया है। अगर इमरजेंसी में किसी दवा की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए कारोबारी उपलब्ध करेंगे। अमीनाबाद दवा मंडी से प्रतिदिन करीब 25 से 30 करोड़ रुपए का काम होता है। यहां यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में माल जाता है। हालांकि हर साल नए साल पर 4 दिन के लिए बाजार पहले से बंद होता आया है। ऐसे में पहले से ही बाकी जगहों पर ही स्टॉक पहुंच जाता है, जिससे कि दवाओं की कमी महसूस न हो।
बंदी के दौरान खुद को तनाव मुक्त रखते है
पदाधिकारियों के मुताबिक बंदी के दौरान दवा व्यापारी अपने परिवार के साथ नया वर्ष सेलीब्रेट कर अपने को तनाव मुक्त करते है। बंदी के दौरान ये भी ख्याल रखा जाता है कि किसी फुटकर दवा ब्रिकेता को कोई असुविधा न हों, इस सन्दर्भ में सम्बन्धित अधिकारीयों को भी अवगत करा दिया गया है।