Breaking News

जौनपुर में आज दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैली, अमित शाह,अखिलेश, भूपेश सिंह बघेल और शिवपाल करेंगे प्रचार

जौनपुर में सातवें चरण में मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। जौनपुर में आज दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैली है। गृह मंत्री अमित शाह सपा प्रमुख अखिलेश यादव चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन सभाएं करेंगे।

इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव, वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी समेत कई बड़े चेहने अपनी जगह-जगह सभाएं करेंगे।  गृहमंत्री अमित शाह की सभा थानागद्दी स्थित कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर डेढ़ बजे से होगी।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहली जनसभा गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनिया में दिन में 12:30 बजे से होगी। इसके बाद उनकी दूसरी सभा बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर चकिया में दोपहर डेढ़ बजे से होगी।  तीसरी जनसभा दोपहर 2:20 से एमकेडी पब्लिक स्कूल सराय राय चंदा सुजानगंज रोड मुंगरा बादशाहपुर में होगी। जबकि चौथी जनसभा ननकू राम महाविद्यालय रामगढ़ बरावा में होगी।

दूसरी ओर पूर्व मंत्री शिवपाल यादव की चुनावी सभा मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रीढ़ी में होगी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीन सभाएं होंगी। जिसमें पहली सभा गभिरन, दूसरी  इटौरी और तीसरी सभा कोतवाली चौराहे पर होगी। पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह नगर में जनसंपर्क करेंगे। यह जन संपर्क पॉलीटेक्निक चौराहा से प्रारम्भ होकर रूहट्टा होते हुए कोतवाली चौराहा पर समाप्त होगी।

जहां वे नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इन नेताओं के अलावा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद निर्माणाधीन मंडी के सामने हरिपुर मोड़ नेवादा में सभा करेंगे। इसके बाद जूनियर हाईस्कूल बदलापुर में सभा करेंगे।

वहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर और मुंगराबादशाहपुर में सभा करेंगे। इनके अलावा वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश साहनी खेल मैदान रामगढ़चंदवक में दोपहर एक से पांच बजे के बीच में चुनावी सभा करेंगे।