Breaking News

अमित शाह बोले,योगी सरकार ने माफिया को कर दिया उल्टा से सीधा,प्रदेश के लिए योगी सरकार जरुरी,,,,,

गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर बुलंदशहर पहुंचे। यहां उन्होंने अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीराबाद में जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, कि ‘मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर योगी मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। आज किसी की हिम्मत नहीं कि बहन-बेटियों को छेड़ सके। सपा ने माफियाओं को सिर पर बैठा रखा था। योगी सरकार में यूपी के गुंडे-माफिया जेल की सलाखों में हैं। पांच साल के अंदर प्रदेश से माफिया पलायन कर गए’।

माफिया को योगी सरकार ने उल्टा से सीधा कर दिया

अमित शाह ने कहा, ‘जयंत बाबू किस मुगालते में हो? जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा? अगर सपा की सरकार बन गई तो तीसरे दिन जयंत बाबू चले जाएंगे और आजम खां जेल से बाहर निकलकर बैठ जाएंगे। पांच साल के अंदर यहां से माफियाओं का पलायन हो गया है। माफिया अब तीन ही जगह हैं- जेल में, प्रदेश के बाहर या अखिलेश यादव की सूची में हैं। माफिया को उल्टा करके सीधा करने का काम योगी सरकार ने कर दिखाया है’।

प्रदेश में योगी सरकार जरूरी है
शाह ने कहा, ‘यह गठबंधन फेल हो चुका है। योगी सरकार में ही प्रदेश का हित सुरक्षित है। माफिया आज जेल में पहुंच चुके हैं। बसपा और सपा ने देश को बारी-बारी से लूटा है। इनकी सरकार में अपराधियों का बोलबाला था। नरेंद्र मोदी की सरकार ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है। एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के पसीने छुड़वा दिए। ऐसा सिर्फ मोदी सरकार में ही संभव है। यदि केंद्र में मोदी की सरकार बनानी है, तो प्रदेश में योगी सरकार जरूरी है’।