उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से एक ऐसी खबर आई है जो किसी के भी रेंगटे खड़ी कर देगी। कोतवाली सोरों क्षेत्र स्थित गांव नगला भभूति से बेहद हैरान करने बाली खबर सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 6 वर्षीय बालिका संध्या पुत्री कुलदीप पर अचानक हमला बोल दिया जिससे लड़की नीचे गिर गई और कुत्तों द्वारा उसे नोंचनोंच कर लहूलुहान कर दिया गया उसके अंगो से माँस को नोंचनोंच कर के खा लिया ,लहूलुहान बालिका चीखती चिल्लाती रही पर घटना के समय वहा सेकोई नही गुजरा जो उन मांसाहारी कुत्तों से बचा पाता, घायल संध्या की मौके पर ही मौत हो गई, जब इस घटना की सूचना लड़की के परिजनों को हुई तो हाहाकार मच गया बड़ी संख्या मैं इलाक़ाई लोग और ग्रामीण घटना स्थल की और दौड पड़े।
घायल संध्या को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी, लड़की के परिजनों ने बताया कि वो शौच को गई थी, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गोरहा नहर के पास एक मीट की दुकान है जहाँ ये कुत्ते मांस खाते रहते हैं मीट बिक्रेता अवैध रूप से बिना लाइसेंस दुकान संचालित कर रहा है और अवशिष्ट माँस के टुकड़े इन कुत्तों को डाल देता है जिससे ये आवारा कुत्ते हिंसक हो गए हैं और इसी वजह से इस 6 वर्षीय बालिका को घेर कर उसका मांस नोंचकर उसकी हत्या कर दी है, प्रशासन सूचना पर मौके पर पहुंच गया है गुस्साए ग्रामीणों ने दुकान संचालक पर कार्यवाही करने की बात कही है, पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही मैं जुट गई है।