Breaking News

कासगंज: महापुरूषों के तस्वीर पर अराजक तत्वों ने टांगी जूतों की माला

रिपोर्ट-अतुल यादव

कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम रूस्तमपुर में लगे दीपावली शुभकामना संदेश पर छपी भगवान बौद्ध एवं महापुरूषों की तश्वीर पर अराजक तत्वों को शरारत करना महंगा पड़ गया। इस मामले में ग्रामीण ने एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

पटियाली थाने में अभियोग दर्ज कराते हुए रूस्तमपुर निवासी कश्मीर सिंह ने बताया है कि वह इस वक्त मौजूदा गाॅव का प्रधान पति है, प्रधान पति होने के नाते उन्होेंने दीपावली की शुभकामनाओं के संदेश बैनरों को ग्राम पंचायत क्षेत्र में भगवान बौद्ध, संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की तश्वीरे भी बैनर पर छपवाई थी, लेकिन गाॅव के सचिन कुमार नाम के व्यक्ति को यह सब बैनर लगवाना नागवार गुजरा, और उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गाॅव में लगे बैनरों पर जूतों की माला टांगकर महापुरूषों को अपमानित किया। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

https://nttvbharat.com/crime/up-sentenced-to-life-imprisonment-to-two-convicts-including-raja-bhaiya-in-6-year-old-murder-case/?fbclid=IwAR1kQ5-VH77aY0F0972eVpiOo

इस मामले में पटियाली थाना पुलिस ने कश्मीर सिंह की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ अधिनियम एक्ट 295 के तहत अभियोग दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं नामजद को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। साथ ही गाॅव में लगे बैनरों पर हुई घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि शरारती तत्वों ने प्रधान पति की छवि धूमिल करने के लिए ही नहीं बल्कि महापुरूषों को अपमानित कर गाॅव की शान्तप्रिय फिजा को बिगाड़ने का प्रयास किया है।