आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में भीषण ट्रेन हादसा हो गया जिसमे ना जाने कितने लोगों की मौत हो गई और कितने लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विजयनगरम में हुए इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने उस रूट से होकर जाने वाली 33 ट्रेनों को कैंसिल कर दी है। ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिस्वजीत साहू ने बताया कि वाल्टेयर डिवीजन के कंटकापल्ली और अलमनडा स्टेशनों के बीच दो यात्री ट्रेनें टकराने से हुए हादसे के बाद 33 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही 24 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और 11 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करते हुए उनकी दूरी घटा दी गई है। इसके अलावा दो के समय में आज सुबह बदलाव किया गया है।
इन ट्रेनों में हुआ बदलाव
साहू ने बताया कि चेन्नई सेंट्रल से पुरी (22860), रायगढ़ से गुंटूर (17244) और विशाखापट्टनम से गुंटूर (17240) को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि चेन्नई सेंट्रल से शालीमार (12842) और एलेप्पी से धनबाद (13352) को आज रिशेड्यूल (Trains Rescheduled) किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रविवार शाम आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापत्तनम-रगड़ा यात्री ट्रेन के उसी मार्ग पर जा रही विशाखापत्तनम- रगड़ा ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और ना जाने कितने लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। रेल हादसे के बाद विजयनगरम जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने अपने ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया है। इस कंट्रोल रूम का टोल-फ्री नंबर 9493589157 है। इसके अलावा यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए अन्य हेल्पलाइन नंबर 8978080006 भी जारी किया है।
सरकार ने रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल को 50,000 रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।