Breaking News

'जितना भी जागना है जाग लो, 10 दिन में डालेंगे भयानक डकैती ... पूरे इलाके में दहशत

‘जितना भी जागना है जाग लो, 10 दिन में डालेंगे भयानक डकैती … अज्ञात पोस्टर से इलाके में दहशत

बस्ती : डकैतो से जुड़ी वो कहानी 80 के दौर की तो आपने सुनी होगी जब डकैत एलान कर के डकैती करते है…यह बात सुनने में फिल्मी भले लगती हो पर उस दौर में यह सच्चाई थी।  लेकिन अभी भी कुछ एसे डकैत है जो एलान कर के डकैती डालने की इच्छा रखते है… ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है। यह गिरोह बकायदा लूट से पहले पोस्टर चस्पा कर 10 दिनों में भयानक लूटपाट की चेतावनी देता है। बस्ती जिले के रूधौली और वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में डाकू गैंग के पोस्टर से हड़कंप मचा है। रूधौली थाना के विशुनपुरवा गांव में कई जगह पर पोस्टर लगा कर 10 दिनों में भयंकर लूटपाट की चेतावनी जारी की गई है।

पोस्टर में लिखा गया है कि विशुनपुरवा गांव में हमारी टीम द्वारा भयानक डाका डाला जाएगा। तुम लोग कितना रात में जागोगे, यह हमारी चेतावनी है। तुम सबके अंदर जितनी ताकत है लगा लो। वहीं वाल्टरगंज थाना में कोडरी गांव में भी इसी तरह का पोस्टर डाकू गैंग के नाम से चस्पा किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है की आने वाले 10 दिनों में हमारी टीम द्वारा चुनिंदा घरों में भयानक लूटपाट किया जायेगा। तुम सबके अंदर जितनी ताकत हो लगा लो, हम सब तुम्हारे गांव को लूट कर रहेंगे।

डाकू गैंग के भय से गांव वाले रात भर दे रहे पहरा 

लूट के पोस्टर देख कर गांव वाले भयभीत हैं। गांव वाले लूट के डर से रात-रात भर पहरा देने को मजबूर हैं। डाकू गैंग के भय से गांव वाले सर्दी के मौसम में गांव में रात रात भर पहरा दे रहे हैं, ताकि अपने गांव को लूट से बचाया जा सके। यह पोस्टर क्या किसी डाकू गैंग ने लगाए हैं या किसी की शरारत है इस की जांच पुलिस कर रही है।

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि जब भी इस तरह की कोई घटनाएं होती है तो कुछ खुराफाती तत्व अपने स्वार्थ के लिए समाज में अफरा तफरी की स्थिति पैदा करने के लिए अफवाह फैलाने की कोशिश करते हैं। हम बस्ती के लोगों से अपील करते हैं कि पुलिस सदैव आपके साथ है, इस तरह को कोई भी घटना हो तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *