पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आज ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत एंटी रोमियो टीम ने पार्कों, मंदिरों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों के आसपास महिलाओं व बच्चियों को जागरूक किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने उनसे बातचीत कर आपातकालीन नंबरों की जानकारी भी दी। साथ ही संदिग्धों की चेकिंग की। बैंकों में जाकर की चेकिंग पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैंकों के सीसीटीवी, फायर अलार्म व अंदर-बाहर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करने का संघन अभियान चलाया। योगी सरकार ने की थी शुरुआत योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति की शुरुआत की गई थी। इसके तहत महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करने, उनके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने सहित शोहदों पर कार्रवाई करने तक के अभियान चलाए जाते हैं। … जब शोहदे ने दी थी आत्महत्या की धमकी हाल ही में एक मजनू को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ा था। थाने में ही उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई तो उसने आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली थी। उसे एक युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा गया था।