Breaking News

UP फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन शुरू, PET स्कोर से होगा सेलेक्शन

उत्तर प्रदेश का वन एवं वन्यजीव विभाग में फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने रिक्तियों की घोषणा कर दी है. इस वैकेंसी के लिए 20 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.

यूपी फॉरेस्ट गार्ड की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा और UPSSSC PET 2022 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार यूपीएसएसएससी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

UP Forest Guard वैकेंसी डिटेल्स
यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड वाइल्डलाइफ गार्ड भर्ती 2023 के लिए कुल 709 रिक्तियां हैं, जिनमें से 693 फॉरेस्ट गार्ड के लिए और 16 वाइल्डलाइफ गार्ड के लिए हैं. आधिकारिक अधिसूचना में श्रेणी और पद के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी शामिल है.

लेवल-2 यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड पदों के लिए वेतन सीमा 5200-20200 (ग्रेड पे 1900) रुपये हैं. वहीं, यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड/वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं इसकी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट -upsssc.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Jobs के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद UPSSSC Forest Guard / Wild Life Guard Recruitment 2023 Apply Online for 709
Post के लिंक पर जाएं.
अगले पेज पर Apply Online के लिंक पर जाना होगा.
आगे मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

आयु सीमा
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए 1 जुलाई, 2023 तक, उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु प्रतिबंध प्रभावी होगा. उम्मीदवारों को हिंदी में पारंगत होना चाहिए और देवनागरी लिपि की जानकारी जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *