Breaking News

10 करोड़ में बेची सेना की जमीन, पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की मां को किया अरेस्ट

गाजियाबाद में सेना की करोड़ों रुपए की खाली जमीन को फर्जी तरीके बेचने के आरोप में पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान की मां परवीन बेगम को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सेना की जमीन करीब 10 करोड रुपए में बेची गई, जिसमें से 47 लाख रुपए परवीन बेगम के बैंक अकाउंट में आए थे. इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट 28 जून को थाना सिहानी गेट में दर्ज कराई गई थी. पुलिस परवीन बेगम से पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में जो सेना की जमीन बेची गई, उसका खसरा नंबर 529 है. यह रजिस्ट्री 17 अगस्त 2022 को हुई थी. पट्टे में जमीन को खाली दर्शाया गया था जबकि वहां घनी आबादी बसी है. पुलिस पूरे केस की जांच-पड़ताल कर रही है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी फरार की तलाश की जा रही है.

कौन है परवीन बेगम?
पुलिस की गिरफ्त में आई परवीन बेगम गाजियाबाद की रहने वाली है. वैसे तो वह बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान की मां है लेकिन खुद को गाजियाबाद को बसाने वाले गजिउद्दीन की वंशज होने का दावा करती है. परवीन की बेटी अलीशा हिंदी और दक्षिण भारत की कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है.

परवीन बेगम पर क्या है आरोप?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को फिरदौस बिल्डिंग में रहने वाली परवीन बेगम को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि सेना की जिस जमीन की फर्जी तरीके से बिक्री की गई उसके दस्तावेज परवीन बेगम के पास ही थे. इसके दस्तावेजों में खसरा नंबर 529 को वक्फ की जमीन दर्शाया गया था. इसी आधार पर परवीन ने इसे बेच दिया. जानकारी के मुताबिक परवीन ने एक पट्टा माजिद के नाम पर कर दिया था. जिसके बाद माजिद ने इसे दूसरे लोगों को बेच दिया.

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक परवीन बेगम के खाते में उसके हिस्से के 47 लाख रुपए आए हैं. इस राशि की पुष्टि उसके बैंक खाते से हुई है. पुलिस पूरे मामले में विस्तार से तफ्तीश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *