Breaking News

Bigg Boss17 के घर से बाहर आते ही सोनिया बंसल ने किया खुलासा, कहा- शांत रहोगे तो …

Bigg Boss17: पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ से सोनिया बंसल बाहर हो चुकी हैं. साउथ फिल्मों में काम करने वाली ये एक्ट्रेस इस शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस के घर में बीते हुए पलों को याद करते हुए टीवी9 हिंदी डिजिटल से की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में शांत रहने वालों की कोई जगह नहीं. जानकारी दे दें, महज दर्शकों के कम वोटों की वजह से सोनिया को इस शो से बाहर नहीं होना पड़ा, बल्कि ज्यादातर घरवालों ने उनके खिलाफ वोट किया था, जिसके बाद वो घर से बेघर हो गईं.

सोनिया बंसल ने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इस साल बिग बॉस करूंगी. हमारी बात चल रही थी. लेकिन कोई कन्फर्मेशन नहीं आया था. एक दिन पहले मुझे कॉल आया. मैंने सलमान खान सर से भी प्रीमियर के दिन मंच पर बोला था कि मैं ऐसे ही आई हूं. मेरे घर में कोई दोस्त नहीं थे और मैंने बिग बॉस का फेक पैटर्न भी नहीं अपनाया था, जहां लोग घर में जाकर नकली रिश्ते बनाते हैं. मैं अकेली खेली हूं और मुझे ये बात अच्छी लगी.”

बिग बॉस के घर में नहीं रह सकते शांत

आगे सोनिया ने कहा,”बिग बॉस का सफर बहुत मुश्किल है. बॉन्डिंग बनानी जरूरी है घर में, क्योंकि नॉमिनेशन से वही बॉन्डिंग हमें बचाती है. उसी के साथ-साथ आपको सब का असली चेहरा भी बेनकाब करना पड़ता है. बिग बॉस के घर में अगर आप शांत रहोगे, तो कचरे के डिब्बे में चले जाओगे. क्योंकि वो घर ही ऐसा है, जहां आपको स्टैंड लेना जरूरी है. वरना आप शो में कहीं पर भी नहीं दिखोगे. मुझे घर में सेटल होने में वक्त नहीं लगा था, क्योंकि पहले ही दिन मेरा अभिषेक से झगड़ा हो गया था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *