सुलतानपुर। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि, सरकारी इमारत गिरने से पूरे परिवार की मौत होने के प्रकरण पर अफसोस है। ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए योगी सरकार संजीदगी से कम कर रही है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य मेले लगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विधायक विनोद सिंह, सांसद मेनका गांधी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया।
विश्वकर्मा समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। भाजपा पिछड़ा वर्ग ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने और ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने हवन पूजन कर पीएम के दीर्घायु की कामना की। शहर के लक्ष्मणपुर मोहल्ले में विनोद सिंह पूर्व मंत्री एवं विधायक ने पूजन अर्चन करते हुए उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने प्राचीन जलाशय के जीर्णोद्धार का वादा किया।
लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने भी विविध कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सपा विधायक मोहम्मद ताहिर ने अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में बल्दीराय में बड़े पैमाने पर खेतों में जल भराव और किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया। प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री उत्तर प्रदेश आशीष पटेल ने कहा कि, आम जनमानस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बहुत ही शुभकामनाएं। सेवा पखवाड़े में रक्तदान समेत अन्य कार्यक्रम पार्टी की तरफ से आयोजित किया जा रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। वंचित लोगों को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आयुष्मान कार्ड देने की व्यवस्था की जा रही है। बहुत ही दुखद घटना है। सरकारी भवन गिरकर पूरे परिवार की मौत से जुड़ा हमारी सरकार इस घटना से बहुत ही दुखद है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसे लेकर तैयारी की जा रही है।