एशिया कप 2023 की शुरूआत हो चुकी है। आज यानी 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि अब इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बात ये है कि मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। इन दो खिलाड़ियों को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। बता दें कि भारत की टीम एशिया कप का आज पहला मुकाबला खेल रही है, जबकि पाकिस्तान दूसरा। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला कर लिया है।
एशिया कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। जिसमे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल शामिल है। जबकि रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और सिराज को बतौर पेसर टीम में शािमल किया है। तेज बॉलिंग ऑलराउंडर रूप में हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल है। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारीह रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दी गई है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), अगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।