Breaking News

India or Pakistan

Asia Cup 2023: नहीं हो पाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, सामने आया ये बड़ा कारण

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप 2023 के मुकाबले को लेकर व्यस्त है। आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हो रहा है। हालांकि क्रिकेट प्रेमी को भारत-पाकिस्तान के मैच का है। बता दें कि जब जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है उस वक्त लोगों का उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन यहां पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। भारत-पाकिस्तान का मैच एक बार फिर से रद्द हो सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान का पहला मैच रद्द हो गया था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि दूसरा मैच भी बारिश में धुल सकता है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आगामी 10 सितंबर को होने वाला है, ऐसे में अगर उस वक्त कोलंबो में बारिश हुई तो मैच प्रभावित होगा।

बीते 2 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान पल्लेकेले में एशिया कप के दूसरे मैच में पहली बार टकराए थे, वहां सिर्फ एक ही इनिंग का खेल हो सका था। भारी बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा था। कोलंबो में भी 10 सितंबर को हालात वैसे ही बनने वाले हैं, क्योंकि उस रोज के मौसम को लेकर आ रही जानकारी अच्छी नहीं है और यही सबसे बड़ी मुश्किल है।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, कोलंबो में 10 सितंबर यानी रविवार को भारी बारिश का अनुमान है। मौसम अपडेट बताने वाली वेबसाइट के अनुसार, 10 सितंबर को कोलंबो में सुबह के वक्त 70 फीसद बारिश की आशंका है। लेकिन सबसे ज्यादा खतरा बारिश का उस वक्त का बना है, जब मैच शुरू होने वाला होगा, जो कि धीरे-धीरे और बढ़ता ही चला जाएगा। आसमान में काले बादल लगातार छाए रहेंगे और रात के वक्त में तेज बारिश होने के पूरे चांस रहेंगे। ऐसे में मुकाबला कैसे होगा? वहीं खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि, आने वाले दिनों में और भी मैच प्रभावित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *