उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सहायक शिक्षक ने छात्र के पेट में लात मार दी। जिससे उसे काफी तकलीफ हो रही है। छात्र की मां ने थाने में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार का एक शिकायती पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दिया गया है। जिसमें उन्होंने सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामला माखी थाना क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला मेथी टीकुर सफीपुर का है।
पुष्पा रावत पत्नी राज्यपाल रावत निवासी मैथी टीकुर थाना माखी ने बीएसए को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि उसका पुत्र कक्षा चार में पढता है। बीते 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे उसके पुत्र को लघु शंका लगी। इसके लिए उसने सहायक शिक्षक से अनुमति मांगी। इस पर शिक्षक ने बेटे के पेट में लात मारते हुए जाति ***** शब्दों का इस्तेमाल किया और बोला भाग जाओ, नहीं तो बहुत मारेंगे।
माखी थाना में दर्ज कराया मुकदमा
मां ने बताया कि लात मारने के कारण बेटे की पेट में दर्द हो रहा है। तहरीर के आधार पर माखी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बीएसए को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आईपीसी की धारा 323/504 और एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें डर है कि विद्यालय में उनके पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बीएसए ने बताया
शिक्षक ने लात मारने की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि छात्र टेबल पर बैठा था धोखे से पैर छू गया। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अभिभावक की तरफ से भी शिकायती पत्र दिया गया है। एसडीआई को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।