अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद के खिलाफ कई सालों से लंबित 13 मुकदमों में आखिरकार रविवार को कार्रवाई आगे बढ़ी। न्यायालय की अनुमति के बाद गुजरात पहुंची जिला पुलिस की टीम ने सभी 13 मामलों में बाहुबली से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। गुजरात गई टीम सोमवार को वापस आएगी।
अतीक अहमद के खिलाफ मौजूदा समय मेें कुल 14 मुकदमे लंबित हैं। इनमें से सभी में उसका बयान तक नहीं दर्ज किया जा सका था। इस संबंध में पिछले दिनों दी गई अर्जी के आधार पर कोर्ट ने पुलिस को गुजरात जाकर जेल में बंद अतीक का बयान दर्ज करने की अनुमति दी। जिसके तहत इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम गुजरात के अहमदाबाद जेल पहुंची। सुबह 11 बजे के करीब अहमदबाद पहुंचने के कुछ घंटे बाद टीम जेल पहुंची। वहां कागजी कार्रवाई के बाद दोपहर बाद पुलिस ने जेल के भीतर उससे पूछताछ शुरू की। तीन घंटे तक चली पूछताछ में सभी 13 मुकदमों के बाबत उससे पूछताछ की गई और उसका बयान दर्ज किया गया। इसके बाद टीम जेल से वापस लौट गई। सूत्रों के मुताबिक, सात सदस्यीय टीम सोमवार को वापस शहर पहुंचेगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद अब मुकदमों में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े: झूठ के दम पर बनी योगी सरकार की खुल रही है पोल..
बेखौफ होकर जवाब देता रहा बाहुबली
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ करने पहुंची टीम के सवालों का जवाब अतीक बेखौफ होकर देता रहा। उसने एक-एक मुकदमों के बाबत पूछे गए बिंदुओं पर टीम को विस्तार से जानकारी दी। तीन घंटे तक चली पूछताछ में कभी भी उसके माथे पर शिकन तक नहीं आई। जिन मुकदमों में रविवार को अहमदाबाद जेल में बंद अतीक का बयान दर्ज किया गया, उनमें पांच साल पहले तक के मामले शामिल हैं। मरियाडीह डबल मर्ड र की वारदात 2015 में हुई। हालांकि पुलिस अब तक उसका बयान नहीं दर्ज कर सकी थी। इसी तरह 2016, 2017 व 2019 के एक-एक मुकदमे भी इनमें शामिल हैं। 2018 के दो व इसी साल दर्ज हुए दो मुकदमों मेें भी विवेचना अतीक का बयान न हो पाने की वजह से लंबित थी। पुलिस पर सवाल इसलिए है क्योंकि अतीक फरवरी 2017 में जेल जाने के बाद जून 2019 तक करीब 16 महीने तक यूपी में ही रहा। यही नहीं इसमें से दो महीने तो वह नैनी जेल में ही निरुद्ध रहा। इसके बावजूद पुलिस न ही उसका बयान दर्ज कर सकी और न ही उपरोक्त मुकदमों में उसका रिमांड बनवा सकी।