रिपोर्ट: अनूप पांडेय
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कानून व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती चली जा रही है। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर आज सुबह कुछ दबंगों ने बीजेपी नेता साकेत मिश्रा के घर पर हमला बोल दिया जिससे बीजेपी नेता के मकान का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
आपको बता दें शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रोटी गोदाम के रहने वाले बीजेपी नेता साकेत मिश्र जो वर्तमान समय में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं। इनके घर पर आज सुबह कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया और एल्बो से उनके घर का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया उस समय बीजेपी नेता और उनका परिवार घर में सो रहे थे। जैसे ही घर का शीशा टूटा वैसे ही बीजेपी नेता जागे और उन्होंने बाहर देखा तब तक हमलावर भाग चुके थे। इस मामले में बीजेपी नेता साकेत मिश्रा का कहना है कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन मैं गरीबों के लिए काम करता हूं। और उनके हक की लड़ाई लड़ता हूं। इसलिए मैं कुछ लोगों की आंखों में खटक रहा हूं। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन यह काम पुलिस का है। कि वो इस मामले की जांच करें और सच्चाई को सामने लाए इससे पहले भी मेरे ऊपर कई बार हमला हो चुका है। जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी थी।