Breaking News

यूपी: सपा पर वार करते हुये बीजेपी नेता बोले ‘चुनाव में गड़बड़ी करना किसने सिखाया’..

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दो दिन पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बयान दिया था कि अगर एमएलसी के चुनाव में बेईमानी नहीं हुई तो जीत उनकी होगी. उन्होंने कहा था कि, बीजेपी सब चुनाव बेईमानी से जीत रही है. इस बयान पर पलटवार करते हुए कन्नौज लोकसभा के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अब अखिलेश यादव को समझ में आ रहा है कि जब सत्ता थी तो उन्होंने क्या किया था, सीखा तो सब सपा से ही है.

दरअसल पाठक ने कहा कि, चुनाव में गड़बड़ी करना सिखाया किसने? इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम 2005 का चुनाव नहीं भूल सकते. हम वो लोग हैं, जो व्यवहार के बदले व्यवहार वापस करते हैं. सत्ता के दम पर गुंडागर्दी क्या होती है, आज सपा को समझ में आया होगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एमएलसी चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. हम पूड़ी के बदले पूड़ी ही वापस करते हैं.

इसे भी पढ़े: लव जिहाद कानून को लेकर चढ़ा यूपी का सियासी पारा, मायावती ने पुनर्विचार करने की दी सलाह..

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 2022 में होने हैं. लेकिन उससे पहले शिक्षक स्नातक कोटे की विधान परिषद की 11 सीटों पर एमएलसी के चुनाव 1 दिसंबर को होंगे. 11 सीटों पर कुल 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. देश के जिन 6 राज्यों में विधान परिषद मौजूद है वहां शिक्षक और स्नातक के कोटे की भी सीटें रिजर्व हैं. उत्तर प्रदेश में शिक्षक स्नातक एमएलसी के चुनाव 11 सीटों पर हो रहे हैं. MLC चुनाव के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.