गोंडा जिले में करनैलगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल द्वारा किसी व्यक्ति से फोन पर घूस लेने की बात व उसके बदले काम कराने की बात स्वीकार करने वाला ऑडियो वायरल हो चुका है। जिससे विभाग में खलबली मची हुई है।
इसे भी पढ़ें : कोर्ट के अमीन पद पर कार्यरत की गला रेतकर हत्या
वायरल आडियों मे लेखपाल द्वारा 30 हजार की रिश्वत लेने की बात स्वीकार की गयी है। रिश्वत के बदले नींव भरवाने के लिए लेखपाल ने ली थी यह भी बात आडियो से साफ जाहिर है। लेकिन किसी वजह से काम बिगड़ने पर घूस देने वाले ने वापस रुपये मांगता हुआ सुनाई दे रहा है। इन सब बातों से वायरल ऑडियो में लेखपाल ने घूस की बात खुद स्वीकार करता प्रतीत हो रहा है। वैसे तो सोशल मीडिया पर घटना परसपुर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरा गांव की बताई जा रही है। एसडीएम इसे सदर तहसील के बड़ागांव की घटना बता रहे है। फिलहाल लेखपाल की तैनाती करनैलगंज तहसील में ही है।
इस विषय पर एसडीएम करनैलगंज ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है यह मामला सदर तहसील के अंतर्गत बड़ा गांव का है लेकिन वर्तमान समय में लेखपाल कर्नलगंज तहसील में तैनात है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है इससे पहले भी लेखपाल को किसी अन्य प्रकरण में नोटिस दी जा चुकी है। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।