सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अजीबों गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। दरअसल बात ये है कि, बीते दिनों एक ऑटो फुट ओवर ब्रिज पर दौड़ता नजर आ रहा है। फुट ओवर ब्रिज पर दौड़ते इस ऑटो का वीडियो देखकर लोग भी हैरान हो गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो नई दिल्ली के हमदर्द नगर संगम विहार सर्कल रेड लाइट का बताया जा रहा है। हालांकि बाद में इस घटना को पुलिस ने संज्ञाम में लिया और ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑटो का कहना है कि उसकी मां की तबीयत बेहद खराब थी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना था, इसलिए उस ऑटो ड्राइवर ने ये कदम उठाया था।
View this post on Instagram
पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो हमदर्द नगर का है। इसमे ऑटो ड्राइवर मुन्ना (25) ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था। आम पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए फुट ओवर ब्रिज पर ऑटो लेकर जाने में उसकी एक अन्य व्यक्ति अमित ने भी मदद की थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फुट ओवर ब्रिज पर ऑटो ड्राइवर ने दूसरी तरफ जाने की कोशिश में अपना ऑटो चढ़ा दिया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ड्राइवर सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों दिल्ली के संगम विहार के बताए जा रहे हैं।