Breaking News

अयोध्या: आश्रम में फंदे से लटकता मिला युवा साधु का शव, मचा हड़कंप

Ramnagari Ayodhya : राम नगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी में शनिवार सुबह हनुमानगढ़ी के मुख्य द्वार के पास स्थित आश्रम में एक युवा साधु का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे से लटकता मिला। शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना राम जन्मभूमि मणिशंकर तिवारी ने बताया कि साधु का नाम रातेंद्र कुमार मिश्रा भैंसरहा थाना रामपुर नैकीन जिला सीढ़ी मध्यप्रदेश का रहने वाला था। वह अयोध्या में रहकर अपने भाई के साथ संस्कृत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। युवा साधु बाल मुकुंद संस्कृत महाविद्यालय श्रृंगारघाट उत्तर मध्यमा की पढ़ाई कर रहा था। हनुमानगढ़ी के मुख्य द्वार के समीप स्थित आश्रम में फांसी पर लटकता मिला। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। आपको बता दे पोटस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जाँच में सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *