Ayodhya Girl Murder Case: फूट-फूटकर रोते दिख रहे जनाब अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद है….2024 लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाने वाले अवधेश प्रसाद जिस तरह रो रहे है वो भी सियासत में इतिहास है…क्योंकि अक्सर नेताओं को भावुक होते देखा जाता है लेकिन अवधेश प्रसाद की चीख पुकार और आंसुओं को देख जनता से लेकर नेता तक हैरान है…अब सवाल है कि सांसद जी अंदर की पीड़ा से रो रहे …या मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटों के लिए नौटंकी का नाटक कर रहे.. दरअसल हाल ही में अयोध्या में दलित बेटी की हत्या को लेकर रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और फूट- फूटकर सबके सामने रोने लगे….अवधेश प्रसाद के साथ बैठे लोग उन्हें चुप कराते रहे…लेकिन अवधेश प्रसाद ऐसा रोए, ऐसा रोए कि इतिहास बना दिया…. रोते-रोते ना सिर्फ सीएम योगी पीएम मोदी पर प्रहार किया, बल्कि प्रभु राम पर भी तंज कस दिया….
यह जघन्य अपराध बेहद दुःखद हैं।
अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां, सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है।
यह सरकार इंसाफ नही कर सकती। pic.twitter.com/aSvI3N74Kl
— Awadhesh Prasad (@Awadheshprasad_) February 2, 2025
हालांकि कुछ ही घंटों में बाद मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवधेश प्रसाद के आंसुओं को नौटंकी बता दिया…और यहां तक कह दिया कि जांच निचले स्तर तक होगी तो आरोपी सपाई दरिंदा ही पाया जाएगा…फिलहाल अवधेश प्रसाद के रोने को लेकर आपका क्या कहना है….आप को अवधेश प्रसाद के आंसुओं में पीड़ा का भाव दिख रहा या फिर सीएम योगी सही कह रहे… कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे….हालांकि पुलिस ने दलित युवती की हत्याकांड को लेकर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर लिया है…