उत्तर प्रदेश में अयोध्या के कुमारगंज के खण्डासा थाना के अंतर्गत तुलापुर गांव से बिना परमिट के प्रतिबंधित प्रजाति की 24 पेड़ सागौन के बीते शनिवार को धराशाई कर दिया. ठेकेदार क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग के बीट प्रभारी की मिलीभगत से इन पेड़ों को काट दिया है. आपको बता दें कि, क्षेत्र के लोगों इस मामले की जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी जाती रही लेकिन कोई मौके पर कोई नहीं पहुंचा. क्योंकि ठेकेदार तो दोनों विभाग के कर्मचारियों का जेब कटाने के लिए ही गर्म किया करते थे.
बुलंदशहर : नाबालिग लड़की को कार सवार गुंडों ने उठाकर जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक खण्डासा ने किया घेराबंदी-
यह मामला तो उस वक्त पता चला जब ठेकेदार पहलाद गाड़ी यूपी 42टी9839 से लकड़ी लेकर रूदौली की ओर जा रहा था उसी बीच खण्डासा प्रभारी निरीक्षक को कहीं से सूचना मिली कि, सागौन के पेड़ काटकर गाड़ी से जा रहे हैं, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक खण्डासा ने घेराबंदी करते हुए गाड़ी को मौके से पकड़ कर वन कर्मियों को सूचना कर दिया. इस मामलें की सूचना मिलने के बाद भी बीट प्रभारी वक्त पर नही पहुंचे. जब ये मामला वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज की जानकारी में आया तो बीट प्रभारी तुरंत खण्डासा थाने पहुंचकर अपनी अनभिज्ञता दिखाते हुए कटान के बारे में पूछने लगे तो बीट प्रभारी दीपक शुक्ला ऐसा जताया कि उन्हें कटान के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. वहीं दूसरी ओर खण्डासा पुलिस अपना गर्दन फंसता देख जिस गाड़ी पर लकड़ी लदी थी उस गाड़ी को भी सीज कर दिया और ठेकेदार पहलाद निवासी गोहाना रूदौली जनपद अयोध्या के खिलाफ 4 / 10 का मुकदमा भी पंजीकृत करा कर मामले को खत्म कर दिया.
वन क्षेत्राधिकारी बीट प्रभारी को कड़ी हिदायत-
बता दें कि, वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बीट प्रभारी को कड़ी हिदायत दी कि यदि जब तक वन रेंज कार्यालय सारी लकड़ियां नहीं आ जाती तब तक तुम्हारे भी खिलाफ कड़ी से कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी बीट प्रभारी ने वन क्षेत्राधिकारी गुस्सा देखकर तुरंत ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से लकड़ी को कुमारगंज रेंज ले आया और दूसरा वाहन जिस पर लकड़ी लेकर रुदौली ठेकेदार को जाना था उस गाड़ी चालक को भी कार्यालय पर बुला लिया. जब गाड़ी चालक की तो बीट प्रभारी ने पहले तो उसको दोषी बताते रहे लेकिन वह दोषमुक्त हो गया और किसी के सुपुर्दगी में दे दिए. आपको बता दें कि, अब वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज अशोक कुमार श्रीवास्तव व प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या मनोज कुमार खरे बीट प्रभारी दीपक शुक्ला के खिलाफ कार्यवाही कर कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना बीट प्रभारी के जानकारी के इतना बड़ा कटान नहीं हो सकता था. इस अवैध कटान के मामले में प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या मनोज कुमार का खरे पहले भी दीपक शुक्ला को निलंबित कर चुके हैं. और प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या से बोला है कि, इस जांच में कराकर बीट प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी.