गुरूवार की सुबह अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी जहां पर हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक साधु की लगा काटकर हत्या कर दी गई थी। इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे मंदिर परिसर में हंगामा मच गया। पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। अब इसी बीच खबरों में बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की जांच के बाद साधु के दो शिष्यों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले को लेकर पुलिस दोनों शिष्यों से पूछताछ क रही है।
मृतक साधु का नाम राम सहारे दास है, उसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। हत्या की घटना बुधवार देर रात हुई। पुलिस ने बताया कि, साधु के गले पर गहरे निशान देखे गए हैं। आरोपी दोनों शिष्यों के नाम अंकित दास और ऋषभ शुक्ला हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत (पुजारी) राम चरण दास ने बताया कि, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरा बंद कर के फरार हो गए थे। घटना की जानकारी सुबह 6 बजे के करीब मिली।
राम चरण दास ने बताया कि, साधु के कमरे का दरवाजा बंद था। जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो लोगों ने बाहर से आवाज दी। फिर भी कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो लोग खुद दरवाजा खोले और अंदर गए। कमरे में साधु राम सहारे दास बेसुध हाल में थे। जमीन पर खून फैला हुआ था। जब लोग पास गए तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है।
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर के अनुसार, इस मामले में साधु के शिष्यों के खिलाफ ही हत्या का आरोप लगा है। दोनों के नाम अंकित दास और ऋषभ शुक्ला है। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। मृतक साधु लगभग 30 साल से हनुमानगढ़ी में निवास कर रहे थे।