अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के आजाद नगर घटौली चौराहे पर उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब पॉलिथीन में बांधकर शव ले जाते समय दो बाइक सवार ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गए। बाद में वहां मौजूद लोगों ने टोका तो वो शव को छोड़कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि जब ग्रामीण दौड़े तो बाइक सवार बाइक व नीली पॉलिथीन में बंधा शव छोड़ कर फरार हो गये। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के बाद वो शव को ठिकाने लगाने के लिए लेकर जा रहे थे लेकिन पकड़े जाने के डर से रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए। पालिथीन में खून के धब्बे देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस के आने तक वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने वहां पहुंचने के बाद वहां फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी आकर जांच की।
घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था। उसी समय यह मामला सामने आ गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।