Breaking News

Ayodhya : सरयू की लहरों में वाटर स्पोर्ट का लुफ्त उठाएंगे पर्यटक

Ayodhya: धार्मिक नगरी अयोध्या में आने पर्यटक स्पोर्ट एडवेंचर का आनंद ले सकेंगे। और नगरी के साथ-साथ अब पर्यटक नगरी भी बन रही है, विजय दशमी के पर्व पर धार्मिक नगरी अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुप्तार घाट सरयू तट के किनारे स्पोर्ट एडवेंचर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मंडलायुक्त गौरव दयाल,जिला अधिकारी नीतीश कुमार और सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे.सरयू नदी के किनारे पर्यटन और पर्यटकों को जोड़ने के लिए वाटर स्पोर्ट एडवेंचर की शुरूआत की गई है. जिसमें लोगों को स्पीड बोट के जरिए सरयू नदी की लहरों से खेलने का मजा मिलेगा.

सरयू नदी में पर्यटक चला सकेंगे स्पीट बोट

आपको बताते चले कि इस योजना को लेकर पर्यटन नगरी गोवा से 10 सदस्यीय दल एक सप्ताह पहले से ही अयोध्या में कैंप किए हुए हैं और जेट स्पीड बोट का ट्रायल हो चुका था. जिसके बाद विजयदशमी के पर्व के मौके पर आम पर्यटकों और नागरिकों के लिए इस सेवा को शुरू कर दिया गया है.आपको बताते चले कि अभी तक गोवा और अन्य समुद्री तटों के किनारे इस तरह की स्पीड बोट के जरिए पानी की लहरों में तेज रफ्तार के साथ बोट का मजा लोग लेते थे.लेकिन अब धर्म नगरी अयोध्या में भी स्पोर्ट एडवेंचर की गतिविधि शुरू की गई है. जिसमें ₹500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी में चलने वाली स्पीड जेट बाइक और ₹400 प्रति व्यक्ति स्टीमर बोट का किराया देकर लोग सरयू नदी की लहरों में तेज रफ्तार का मजा ले सकते हैं।

धार्मिक नगरी के साथ पर्यटकों के लिए भी होगी खास

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि धर्मनगर अयोध्या में पर्यटकों की संख्या जिस प्रकार से बढ़ रही है उसे देखते हुए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. अयोध्या एक आध्यात्मिक नगरी के साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो इसके लिए प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के तहत आज स्पीड जेट बोट का उद्घाटन किया गया है जिसका लाभ अयोध्या आने वाले यात्रियों पर्यटकों और आम नागरिकों को मिलेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *