दिग्गज मुस्लिम नेता और समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान पर इनकम टैक्स की रेड सुर्खियों में हैं। आजम खान के ठिकानों से क्या मिला क्या नहीं मिला, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन आईटी की रेड पड़ने के बाद आजम खान पहली बार घर से बाहर निकले और मीडिया को उनके सवालों का जवाब दिया। आजम खान ने सबसे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें इतिहास में जिंदा रहने का तरीका बताया।
क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता का विवादित बयान, बोलें-ये हिंदू गद्दार हैं
अपने कार्यकर्ता से मिलने गए आजम खान ने मोदी को बधाई देने के बाद इनकम टैक्स के छापों को लेकर अपनी बता राखी। आजम खान बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय और एएमयू के संस्थापक सर सैय्यद अहमद का उदाहरण देते हुए कहा कि, मैंने भी एक कोशिश की, लेकिन सरकार नहीं चाहती की जौहर ट्रस्ट की मदद से गरीब का भला हो।
आपको बता दें की भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही आजम खान के बुरे दिन चल रहे है। मुकदमे, जेल जांच तो आजम खान के लिए आम बता हो गई है। लेकिन अब इनकम टैक्स के छापे से यूपी की सियासत में हड़कंप मच गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat