सपा के सीनियर नेता आजम खान के परिवार के साथ अक्सर दिखने वाली एकता कौशिक कौन है? ये सवाल अक्सर उठता था, लेकिन ये सवाल उस समय ज्यादा सुर्खियों में आ गया जब आजम खान से कनेक्शन के चलते एकता कौशिक के घर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा। छापा पड़ने के बाद इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता था कि, आखिर आजम खान से एकता कौशिक का क्या रिश्ता है।
एकता कौशिक आजम परिवार की इतनी खास कैसे बनीं कि, आजम खान ने एकता कौशिक को जौहर यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी सौंपी हुई है। ऐसे हर सवालों का जवाब आजम खान ने खुद रविवार को मीडिया के सामने दिया। आजम खान ने बताया की एकता कौशिक से उनका क्या रिश्ता है और एकता कौशिक की उनकी जिंदगी में क्या अहमियत है।
आजम खान ने उस सवाल का जवाब दे दिया, जो कई बार मीडिया की सुर्खियां बन चुका है। आजम खान ने बताया कि, एकता कौशिक उनकी वो मुंह बोली बेटी है जो उनकी चार सगी बेटियां होती तो उनसे भी अच्छी होती। उसने उनकी पत्नी की बेटी की तरह सेवा की। लेकिन सरकार ने उसे भी सत्ता के सिस्टम में घसीट लिया।
ब्यूरो रिर्पोट nttv bharat