समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान का शपथ ग्रहण अधर में लटक गया है. वह आज विधानसभा जाकर विधायक पद की शपथ नहीं ले पाएंगे. दरअसल, रामपुर की CJM कोर्ट ने आजम खान को शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा ले जेने की जेल प्रशासन की याचिका को खारिज कर दिया है.
सीतापुर जेल में ढाई साल से अधिक समय से बंद आजम खान के शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा प्रशासन ने पत्र भेजा था, जिस पर आजम खान ने कोई जवाब नहीं दिया. जेल प्रशासन ने CJM रामपुर को इस बाबत अवगत कराया है.
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आजम खान ने पिछले दिनों सांसदी छोड़कर रामपुर सीट से विधायक बने रहने का फैसला किया था.
बता दें कि यूपी विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली. उनके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता विपक्ष होने के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण किया. यहां पहले दिन 343 विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई, जो सिलसिला आज भी जारी है.