आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मामा पर अपनी ही भांजी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है. वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपी मामा की जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी मामा को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जिले में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक कलयुगी मामा ने अपनी ही भांजी की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या का कारण सुनकर पास पड़ोस के लोग हैरान रह गए और हत्यारोपी मामा की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ गांव निवासी विरेन्द्र राजभर की भांजी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में रहती है, उसकी भांजी के पिता का निधन हो चुका है. मामा ही भांजी और उसके भाई की देखभाल कर रहा था. नैठी गांव में ही हत्यारोपी मामा का उसकी भांजी के पड़ोसी से विवाद चल रहा है. जबकि भांजी विवाद चल रहे पड़ोसी के लड़के से शादी की जिद करने लगी. ये बात मामा को नागवार लगी और वह कई बार एक दूसरे से मिलने पर पाबंदी लगाई लेकिन उसने मामा की एक न सुनी जिसके बाद मामा ने खौफनाक कदम उठाते हुए चाकू से अपने भांजी की गला रेतकर हत्या कर दिया.
वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में पड़ोसी युवक के खिलाफ लड़की को भगाने का मामले में केस दर्ज था. फिलहाल हत्यारोपी मामा को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल बरामद कर लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.