Breaking News

फर्श से अर्श पर पहुंचा बाबा का ढाबा, ‘मटर पनीर’ का जायका लेने टूट पड़े दिल्ली वाले

आज के जमाने में सोशल मीडिया में काफी ताकत है, एक ही दिन में ये किसी को भी फर्श से अर्श और वापस अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है। वही बीते दिन दिल्ली में कुछ ऐसा हुआ कि एक दिन में एक इंसान की ज़िंदगी बदल गई। दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि छोटा सा ढाबा चलाने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो बिक्री ना होने, काम में मुश्किल की बात करते वक्त भावुक हो गए।

लेकिन सोशल मीडिया पर 24 घंटे के अंदर ही ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग खुद उनकी मदद के लिए पहुंच गए। बाबा का ढाबा के इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स रोते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि ग्राहक न होने के कारण वह पूरी तरह से टूट चुके हैं। वहीं, एक शख्स उन्हें चुप कराते हुए और दिलासा देते दिखाई दे रहा है। वीडियो में शख्स ने पनीर की सब्जी भी दिखाई और उसकी तारीफें भी कीं। बाबा का ढाबा मालवीय नगर में हनुमान मंदिर के सामने स्थित है। वीडियो के वायरल होने के बाद आम लोग भी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए खूब आगे आ रहे हैं, इसके साथ ही वह बाकी लोगों से भी वहां पहुंचने की और बुजुर्ग व्यक्ति की मदद की अपील कर रहे हैं।

साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपनी ओर से इनकी मदद की। यही नहीं हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी वीडियो को साझा करते हुए लोगों को ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी यहां खाना खाए, मुझे एक फोटो जरूर भेजे। मैं आपकी तस्वीर के साथ एक प्यारा सा मैसेज साझा करूंगी।