Breaking News

25 साल बाद जेल से बहार आएगा बबलू डॉन, देशभर के अलग-अलग थानों में 100 से अधिक मामले है दर्ज

Barelly News: 25 साल से बरेली जेल में बंद गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव को पहली बार किसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए जेल से बाहर लाया जा रहा है. आज उसकी प्रयागराज की कोर्ट में पेशी है. बबलू श्रीवास्तव पर अपराध के कई मामले दर्ज हैं. वह पहली बार जेल तब गया, जब वह लखनऊ में पढ़ाई कर रहा था. तब उस पर साइकिल चोरी का आरोप लगा था. इसके बाद तो वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. देशभर के अलग-अलग थानों में बबलू पर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. आज जिस मामले में वह कोर्ट में पेश होने वाला है, वह एक बिजनेसमैन के किडनैपिंग से जुड़ा मामला है.

आपको बता दे व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण केस के आरोपी डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज प्रयागराज के कोर्ट में पेशी है. पुलिस बबलू को बरेली जेल से लेकर प्रयागराज देर रात पहुंची. वैसे इस मामले की सुनवाई पहले 11 अक्तूबर को होनी थी, लेकिन बरेली पुलिस ने प्रधानमंत्री के आने को लेकर व्यस्तता का हवाला देकर सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार किया था. इसके कारण बबलू को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था.

पुलिस ने इस मामले में बबलू श्रीवास्तव के भांजे विकल्प श्रीवास्तव , गोरखपुर के महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव , बरेठी के चंद्रमोहन को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, कार, लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए थे. इसी मामले में बबलू भी आरोपी है. वह लंबे समय से बरेली जेल में बंद है.

क्या है अपहरण केस?
प्रयागराज के चौक इलाके में 5 सितंबर 2015 की रात दुकान बंद करके कार से घर जाते समय व्यवसायी पंकज महिंद्रा को अगवा किया गया था. पंकज की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी. बदमाशों ने अपहरण के बाद उसकी कार संगम स्थित बंधवा में हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी और फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे थे. बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो पंकज महिंद्रा बंधा पड़ा था.

21 लोगों ने गवाही दी
अदालत में इस केस में 21 लोगों ने गवाही दी थी. इस केस के सिलसिले में बबलू को प्रयागराज लाया गया है, जहां उसका बयान अब कोर्ट में दर्ज किया जाएगा. जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, तब बबलू खुद बरेली जेल में बंद था. ऐसे आरोप लगे कि बबलू ने जेल से ही इस पूरे वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बदमाशों को दिशा-निर्देश दिए थे.

बबलू पर 100 से ज्यादा केस
बबलू श्रीवास्तव पर अपराध के कई मामले दर्ज हैं. वह पहली बार जेल तब गया, जब वह लखनऊ में पढ़ाई कर रहा था. तब उस पर साइकिल चोरी का आरोप लगा था. इसके बाद तो वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गए. देशभर के अलग-अलग थानों में बबलू पर 100 से अधिक केस दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *