Breaking News

रणबीर आल्या की बेटी राहा की पहली तस्वीर आई सामने,फैंस बोले " सो क्यूट "

रणबीर-आल्या की बेटी “राहा” की पहली तस्वीर आई सामने,फैंस बोले ” सो क्यूट “

बॉलिवुड़ फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की बेटी राहा की पहली तस्वीर सामने आइ है क्रिसमेस के खास मौके पर आलिया भट्ट और रणबीर की बेटी राहा के चहरे को रिविल किया है इस मौके पर पिता रणबीर कपूर की गोद मे राहा नजर आई उन्के साथ राहा की माँ और बॉलिवुड़ की मशहुर अभिनेत्री आलिया भट्ट भी साथ में नजर आई कपूर खानदान में आज जोरों-शोरों से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच के दौरान रणबीर-आलिया ने बेटी राहा संग पैपराजी पोज दिया जिसकी फैंस खुब सरहा रहे हैं आपको बता दे की फैंस को काफी दिनों से आलिया और रणबीर की बेबी राहा के फैस रिविल होने का बेशबरी से इंतजार था बहरहाल अब राहा का फैस रिविल हो चुका है इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस बेबी राहा की फोटों शेयर कर रहे है
फैस्बुक से लेकर एक्स तक सब जगह राहा की तस्वीर ट्रेंट कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *