Breaking News

दिवाली में बाहुबली विजय मिश्रा के लिए बुरी खबर, पूरा परिवार जायेगा जेल..

रिश्तेदार को धमकी और जमीन हड़पने के मामले में बाहुबली विधायक विजय मिश्र, एमएलसी रामलली मिश्र, बेटे विष्णु मिश्र समेत एक अज्ञात पर बृहस्पतिवार को गोपीगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। दो दिन पूर्व कई और भी मुकदमे विवेचना में दर्ज किए गए हैं।

धनापुर निवासी कृष्ण मोहन तिवारी की तहरीर पर दो माह पूर्व ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र, एमएलसी रामलली मिश्र और बेटे विष्णु मिश्रा पर जमीन हड़पने, धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में विधायक आगरा जेल में बंद हैं जबकि एमएलसी जमानत पर है।

विष्णु मिश्रा अब भी फरार चल रहे हैं। विदेश भागने की आशंका में पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। विवेचना में एक व्यक्ति का ही दो स्थानों पर निर्वाचन कार्ड का होना, विधायक पुत्र की ओर से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, कृष्ण मोहन तिवारी का पैन कार्ड इस्तेमाल करना, किसी के पर्सनल ईमेल का गलत तरीके से इस्तेमाल करना पाया गया। इस पर पुलिस ने विधायक विजय मिश्र और एमएलसी रामलली मिश्र के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवेचना अधिकारी कृष्णानंद राय ने कहा कि बृहस्पतिवार को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया।