Breaking News

दर्दनाक : पति ने मांगी एक कप चाय, पत्नी ने किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा

दर्दनाक : पति ने मांगी एक कप चाय, पत्नी ने किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा

बागपत : अधिकतर दंपत्ति में आपने एक दूसरे के लिए बेहद प्यार देखा होगा लेकिन, सोचिए अगर चाय ही दोनों के बीच लड़ाई का कारण बन जाए, और लड़ाई ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि बात हत्या करने तक पहुंच जाए तो? ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आई है जहां रहने वाले एक युवक को पत्नी से चाय मांगना बहुत भारी पड़ गया। चाय मांगने पर पत्नी ने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। वहीं, घायल पति को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना के अनुसार, घायल युवक का नाम अंकित बताया जा रहा है। उसकी शादी तीन साल पहले सूप गांव की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले डेढ़ साल से, किसी न किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच विवाद व मारपीट बढ़ने लगी थी। बुधवार को जब युवक ने अपनी पत्नी से चाय मांगी, तो पत्नी को गुस्सा आ गया और वह कमरे के अंदर चली गई। थोडी देर बाद ही वह कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में कैंची घोंपी दी।

जिसके बाद अंकित बुरी तरह से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर युवक की भाभी व बच्चे उधर दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के आने से पहले ही, आरोपी पत्नी पकड़े जाने के डर से घर से फरार हो गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया।

दोनों के बीच होती रहती थी मारपीट

वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि पति व पत्नी के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी। तीन दिन पहले युवक की पत्नी ने युवक समेत उसके भाई व भाभी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी, फिलहाल युवक की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *