Breaking News

प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से बाहुबली राजा भैया जीते, बाबागंज सीट पर उनकी पार्टी ने लहराया परचम

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव प्रदेश के दर्जनों मतदान केंद्र पर गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 30 हजार से अधिक मतों चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के गुलशन यादव को मात दी. बाबागंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर राजा भईया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी विनोद सरोज 15 हजार के मतों से जीत दर्ज की.

राजा भैया के राजनैतिक दल का नाम जनसत्ता दल है. 52 साल के राजा भैया स्नातक हैं और उन पर आपराधिक मामला भी दर्ज है. आपको बता दें कि वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशीके तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं. अब 20 साल बाद सपा ने राजा भैया के सामने अपना गुलशन यादव को उतार दिया है.

राजा भैया का सियासी सफर
1997-1999- मंत्री, कार्यक्रम कार्यान्वयन.
1999-2000- मंत्री, खेल और युवा कल्याण.
2004-2007- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
2012-2017- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
बीजेपी और सपा सरकारों में मंत्री

किन सरकारों में रहे मंत्री राजा भैया
कल्याण सिंह.
राम प्रकाश गुप्ता.
राजनाथ सिंह.
मुलायम सिंह यादव.
अखिलेश यादव.