Breaking News

Milkipur election : मिल्कीपुर सीट पर बसपा के कैडर वोटरों ने किया खेला !

Milkipur by-election : मिल्कीपुर उप चुनाव में रण छोड़ बहुजन समाज पार्टी ने खेला कर दिया…..वाकई बसपा सुप्रीमों मायावती ने अखिलेश यादव से हिसाब बराबर कर लिया…..बसपा के कैडर वोटरों ने मार लिया मैदान…….कर दी अखिलेश यादव की नींद हराम……..जी हां अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बसपा के कैडर वोटरों ने खेला कर दिया है…..जिस तरह से बम्पर वोट पड़ा है उससे ये चर्चा शुरु है बसपा का कैडर वोटर किसके पाले में गया…….आपको बता दें,कि  बसपा ने मिल्कीपुर उप चुनाव में प्रत्याशी नही उतारा ……न ही किसी को समर्थन किया…..कैडर वोटर बसपा सुप्रीमों मायावती के संदेश का इंतजार करते रहे लेकिन अंत तक मैसेज नही आया…..यानी संदेश साफ है बसपा के कैडर ने अपनी मनमर्जी से वोटिंग की….. बड़ा सवाल है बसपा का कैडर किसके पाले में गया…..अजीत प्रसाद या फिर चंद्र भान…..वैसे तो मिल्कीपुर की सीट सुरक्षित है…..मुकाबला दलित बनाम दलित का है…..सपा से अजीत प्रसाद तो वही भाजपा से चंद्र भान में कड़ी टक्कर है……अजीत प्रसाद और चंद्र भान दोनों दलित पासी विरादरी से है…….अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद अयोध्या सीट पर सपा की जीत का डंका बजा चुके है……दलित पासी नेता के तौर पर अवधेश प्रसाद बड़े नेता है मगर मिल्कीपुर में सवाल है गैर पासी दलित वोटरों का है….

हालांकि चुनाव के दौरान अयोध्या में दलित युवती का हत्या का मुद्दे को गरमाकर सपा ने भाजपा को चौतरफा घेरा…..अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद फफक- फफक कर रोये…….मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने चुनावी सभा में सांसद के आंसू को नौटंकी बताया…सांसद अवधेश प्रसाद ने नौटंकी वाले तंज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को करारा जबाब भी दिया….दलितों का इतिहास सुनाकर जबर्दस्त पलटवार किया….मगर भाजपा का बूथ स्तर पर मैनेजमेंट भी सामने आया…..कोरी ,धोबी , खटीक जैसी अन्य दलित वोटर किसके पाले में गए इसको लेकर सपा की नींद उडी है……….आपको बता दे 2022 के विधान सभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने 1 लाख 3 हजार से अधिक वोट हासिल कर 13 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की … दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के बाबा गोरखनाथ को 90 हजार से अधिक वोट मिला….बसपा की मीरा देवी को 14 हजार 427 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रही….अब बसपा के इसी 14 हजार 427 वोट ने मिल्कीपुर में सबकी नींद उड़ाई है……मिल्कीपुर उपचुनाव में 2 लाख 40 हजार से अधिक वोट पड़ा है….बम्पर वोटिंग के अलावा कैडर बसपा वोटरों की चुप्पी मिल्कीपुर चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है…. ….सबकुछ होगा साफ…..इंतजार है 8 जनवरी यानी मिल्कीपुर में पड़े वोटों की
काउंटिंग का……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *