भारतीय जनता पार्टी के नेता की दबंगई गुरुवार को बलिया में सबके सामने नजर आ गई। रेवती थाना क्षेत्र में भाजपा नेता ने भरी पंचायत में एक युवक की हत्या कर दी। सीओ तथा एसडीएम की मौजूदगी में हो रही पंचायत में धीरेंद्र ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बैरिया क्षेत्र के दुर्जनपुर में कोटे के दुकान के आवंटन बैठक के दौरान हुई मारपीट में गोली लगने से मृत जयप्रकाश के भाई चंद्रमा पाल ने आठ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दे दी है। एसएचओ प्रवीण कुमार सिंह ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गयी है।
मृतक के भाई ने अपने तहरीर में घटना के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्लू को बनाया है। इस घटना में इनके अलावे नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रयाग सिंह, प्रभात प्रताप सिंह, यशवंत प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, अमरजीत यादव और संतोष यादव को नामजद किया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिला है। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दिया है।
बलिया जिले में भाजपा नेता ने एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर अधिकारियों में खलबली मच गई। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई और लोग भाग गए। बलिया के रेवती थाने के दुर्जनपुर में बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह ने एसडीएम व सीओ के सामने युवक जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी। वहां पर अफसरों के सामने सीने में गोली मार कर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। जयप्रकाश पाल को गोली मारकर धीरेंद्र सिंह मौके से फरार भी हो गया।