Breaking News

बैंक लूटकांड: योगी सरकार ने बुलंदशहर पुलिस को कर दिया मालामाल, इनाम की राशि जान चौक जायेंगे आप

स्‍याना बैंक लूटकांड के दो दिन के अंदर खुलासे और एक मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 11.73 लाख रुपए बरामद कर लेने पर योगी सरकार ने बुलंदशहर पुलिस को एक लाख रुपए का इनाम दिया है। इनाम की घोषणा अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने की। बुलन्दशहर के डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में दो दिन पहले बदमाशों ने दिनदहाड़े उज्जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में लूट को अंजाम दिया था। सोमवार तड़के स्वाट टीम और स्याना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों बैंक लुटेरों को घेर लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया, जिनकी पहचान स्याना क्षेत्र के सागर, रवि और चिराग के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से बैंक लूट के 11,73500 रुपए नगद, अवैध हथियार, दो बाइक, बैग बरामद किया है।

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्याना-बुलन्दशहर स्टेट हाईवे पर चिंगरावठी के पास सतर्कता से चेकिंग कर रही थी। तभी स्याना की तरफ से एक बाइक आती दिखाई थी, जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो अभियुक्त बाइक को तेजी से मोड़कर महाव रोड़ पर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीआई ने बताया कि इस अच्‍छे काम के लिए सरकार की ओर से बुलंदशहर पुलिस को एक लाख रुपए इनाम का ऐलान किया गया है।