Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में रामलीला मंच पर अश्लील डांस किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवतियां अश्लील डांस कर रही हैं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई।
मामले में शिकायत किए जाने के बाद आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाने की पुलिस द्वारा रामलीला आयोजन समिति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं लोगों द्वारा इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट की जा रही है।
दरअसल, यह वीडियो जहानागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव का बताया जा रहा है। मुस्तफाबाद गांव में हर साल रामलीला आयोजित होती है। रामलीला में शनिवार को लोगों की भीड़ बटोरने के लिए बार बालाओं को बुलाया गया था। बार बालाओं को बुलाने के बाद वहां रामलीला मंच पर अश्लील डांस कराए गए।
इस दौरान वहां पर भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों द्वारा नाराजगी प्रकट की जाने लगी। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों द्वारा बताया गया कि यह हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है।
इस मामले में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों द्वारा पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई। शिकायत करने के बाद जहानागंज थाने की पुलिस द्वारा तत्काल इस मामले में रामलीला को आयोजित करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मामले में एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल द्वारा बताया गया कि मुस्तफाबाद में आयोजित रामलीला मंच पर अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में आयोजन समिति के खिलाफ जहानागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।