उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सरकारी धान क्रय केंद्र सफदरगंज पर बाराबंकी के अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता ने औचक निरीक्षण करते हुए किसानों की समस्याएं जाना। इसी दौरान मंडी परिसर में पहुंचकर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कुछ किसानों को टोकन दिलवाया।
दरअसल अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता ने मंडी में बोरे ना होने के चलते किसानों को हो रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई । कुछ किसानों ने सरकारी धान क्रय केंद्र पर फैली अनियमितताओं तथा बिचौलियों की भी बातें अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है उचित कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़े: कांग्रेस को छोड़ सपा की हो गयी अनु टंडन..