Breaking News

BARABANKI:बहुजन चिंतक लेखक एडवोकेट राम सुमन का हो गया परिनिर्वाण

बहुजन समाज पार्टी का प्रथम लोकसभा चुनाव जनपद बाराबंकी से अपनी पत्नी कमला देवी को लड़ाने वाले तथा भारतीय बौद्ध महासभा के प्रथम जिला अध्यक्ष बहुजन चिंतक लेखक एडवोकेट राम सुमन बाराबंकी का परिनिर्वाण हो गया।उनका जन्म दिनांक 23 दिसंबर 1947 को बाराबंकी जनपद में हुआ था। उन्होंने हाई स्कूल नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी तथा राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी से किया आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ से विधान से हिंदू डिग्री कॉलेज से स्नातक किया उन्होंने विधि स्नातक जय नारायण डिग्री कॉलेज लखनऊ से इसके साथ ही आयुर्वेद की उपाधि प्रयाग विश्वविद्यालय से ली है इस दौरान वे 1965 में नेशनल इंटर कॉलेज हिंदी विभाग के छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे 1968 में छात्र जीवन में ही बेगार प्रथा के विरुद्ध आंदोलन भारती कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे।

उनका हिंदी आंदोलन में भी सक्रिय योगदान रहा 1970 में विधान हिंदू डिग्री कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे 1980 से 1985 तक बामसेफ बाराबंकी के सह संयोजक भी रहे 1996 में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के कर्मचारी संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे 1997 में आर्यावर्त बैंक का अधिकारी संघ के संस्थापक सदस्य भी रहे 1997 से 2007 तक बैंक की सेवा तथा 2007 में सेवा निर्मित होने के बाद वर्तमान में भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पंजीकृत थे।2016 से लगातार तबियत खराब होने की वजह से बहुत बौद्ध महा सभा के संरक्षक के तौर पर कार्य कर रहे थे। उनके निधन से बौद्ध समाज में शोक व्याप्त है ।उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां बहु दमाद है।