Breaking News

barabanki

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस प्रशासन का बड़ा एक्शन, मादक पदार्थ के तस्कर की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

सरकार तस्करों के खिलाफ काफी सतर्क हो गई है, इस​के लिए कड़ी कार्यवाई भी कर रही है। अब इसी बीच एक और बड़ी खबर बाराबंकी से आ रही है। जहां पर मादक पदार्थ के तस्कर के खिलाफ कार्यवाई की गई है। तस्कर की 14 करोड़, ढाई लाख रूपए की 11 संपतियां कुर्क की गई हैं। ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गई है।

BARABANKI:बहुजन चिंतक लेखक एडवोकेट राम सुमन का हो गया परिनिर्वाण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैदपुर थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जैदपुर थाना में लिखे गए मुकदमे के अनुसार, यूपी गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में नामजद सिद्धौर कस्बा के मुहल्ला हटिया निवासी सक्रिय बदमाश जासिम गिरोह के सरगना मुनव्वर निवासी राजा कटरा थाना जैदपुर के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करता है।

Barabanki :वहशी दरिन्दो ने किया दलित लड़की के साथ दुष्कर्म,2आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

खबरों के अनुसार, अब पुलिस ने जासिम और उसके भाई हासिम के नाम पर दर्ज 14 करोड़, 2.50 लाख रूपए की संपत्तियां कुर्क कर दी है। पुलिस की रिपोर्ट के बाद ​जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। संपत्ति में जमीन, दुकान शामिल है। बता दें कि इससे पहले इसी के गिरोह में शामिल सरगना मुनव्वर की करीब 16 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *